Songs

Title: Tum Itna Jo Muskura Rahe Ho
Movie: Arth
Singer: Jagjit Singh
Music: Jagjit Singh
Lyrics: Kaifi Azmi
Actors: Raj Kiran, Shabana Azmi
Year: 1982

तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो
क्या ग़म है जिसको छुपा रहे हो
तुम इतना...

आँखों में नमी हँसी लबों पर
क्या हाल है क्या दिखा रहे हो
क्या ग़म है...

बन जायेंगे ज़हर पीते पीते - (२)
ये अश्क़ जो पीते जा रहे हो
क्या ग़म है...

रेखाओं का खेल है मुक़द्दर - (२)
रेखाओं से मात खा रहे हो
क्या ग़म है...