Songs



Song: Tujhe Yaad Na Meri Aayee
Film: Kuch Kuch Hota Hai
Singer: Alka Yagnik, Udit Narayan, Manpreet Akhtar
Music: Jatin, Lalit
Lyrics: Sameer
Actors: Kajol, Shahrukh Khan
Year: 1988

रब्बा मेरे इश्क़ किसी को ऐसा ना तड़पाए
दिल की बात रहे इस दिल में होंठों तक ना आए

तुझे याद ना मेरी आई किसी से अब क्या कहना
दिल रोया कि अंख भर आई किसी से अब क्या कहना

तुझे हर खुशी दे दी लबों पे हँसी दे दी
ज़ुल्फ़ों की घटा लहराई पैगाम वफ़ा का लाई
तूने अच्छी प्रीत निभाई
किसी से अब क्या कहना ...

वो चाँद मेरे घर आंगन अब तो आएगा
तेरे सूने इस आँचल को वो भर जाएगा
तेरी करदी गोद भराई
किसी से अब क्या कहना ...

खता हो गई मुझसे कहा कुछ नहीं तुमसे
इक़रार जो तुम कर पाते तो दूर कभी ना जाते
कोई समझे ना पीर पराई
किसी से अब क्या कहना ...