Hindi Songs
Jinhe Hum Bhoolna Chahe
Title: Jinhe Hum Bhoolna Chahe
Singer: Mukesh
Movie: Aabroo (1968)
Music: Sonik Omi
Lyric: G S Rawal
Actors: Shashikala, Deepak Kumar, Vimmi
जिन्हें हम भूलना चाहें वो अक्सर याद आते हैं
बुरा हो इस मोहब्बत का वो क्यूँ कर याद आते हैं
जिन्हें हम भूलना ...
बुलाएँ किस तरह उनको कभी पी थी उन आँखों से
छलक जाते हैं जब आँसू वो साग़र याद आते हैं
जिन्हें हम भूलना ...
किसी के सुर्ख़ लब थे या दिए की लौ मचलती थी
जहां की थी कभी पूजा वो मंज़र याद आते हैं
जिन्हें हम भूलना ...
रहे ऐ शम्मा तू रोशन दुआ देता है परवाना
जिनकी क़िस्मत में जलना है वो जल कर याद आते हैं
जिन्हें हम भूलना ...