Title: Kiska chehra
Film: tarkeib, tarkeeb
Music : Aadesh Srivastava
Lyrics: Nida Fazli
Singers: Jagjit Singh, Alka Yagnik
चांद भी देखा, फुल भी देखा
बादल, बिजली, तितली, जुगनु कोई नहीं है ऐसा
तेरा हुस्न है जैसा
मेरी निगाह ने ये कैसा ख्वाब देखा है
झमीन पे चलता हुआ माहताब देखा है
मेरी आंखों ने चुना है तुझको दुनिया देखकर
किसका चेहरा अब मैं देखुं तेरा चेहरा देखकर
मेरी आंखों ने चूना है तुझको दुनिया देखकर
नींद भी देखी, ख्वाब भी देखा
चुडी, बिंदिया, दर्पन, खुश्बु कोई नहीं है ऐसा
तेरा प्यार है जैसा
मेरी आंखों ने चुना है तुझको दुनिया देखकर
किसका चेहरा अब मैं देखुं तेरा चेहरा देखकर
मेरी आंखों ने चूना है तुझको दुनिया देखकर
रंग भी देखा, रूप भी देखा
रास्ता, मंझिल, साहिल, मेहफिल कोई नहीं है ऐसा
तेरा साथ है जैसा
मेरी आंखों ने चुना है तुझको दुनिया देखकर
किसका चेहरा अब मैं देखुं तेरा चेहरा देखकर
मेरी आंखों ने चूना है तुझको दुनिया देखकर
बहुत खुबसुरत है आंखें तुम्हारी
बना दिजिए इनको किस्मत हमारी
उसे और क्या चाहिये झिंदगीमें
जिसे मिल गई मोहब्बत तुम्हारी