Title: Dheere Dheere Se Meri Zindagi Mein Aana
Movie: Aashiqui
Singer: Kumar Sanu, Anuradha Paudwal
Music: Nadeem, Shravan
Lyrics: Ravi Malik
Actors: Rahul Roy, Anu Agarwal, Deepak Tijori
Year: 1990
धीरे धीरे से मेरी ज़िंदगीइ में आना
धीरे धीरे से दिल को चुराना
तुमसे प्यार हमे है कितना जानेजाना
तुमसे मिलकर तुमको है बताना
धीरे धीरे से मेरी ज़िंदगी में आना
धीरे धीरे से दिल को चुराना
तुमसे प्यार हमे है कितना जानेजाना
तुमसे मिलकर तुमको है बताना
जब से तुझे देखा दिल को कहीं आराम नहीं
मेरे होठों पे एक तेरे सिवा कोई नाम नहीं ...
अपना भी हाल तुम्हारे जैसा है साजन
बस याद तुझे करते हैं और कोई काम नहीं ...
बन गया हूँ मैं तेरा दीवाना
धीरे धीरे से दिल को चुराना
धीरे धीरे से मेरी ज़िंदगी में आना
धीरे धीरे से दिल को चुराना ...
तूने भी अक्सर मुझको जगाया रातों में
और नींद चुराई मीठी मीठी बातों में ...
तूने भी बेशक मुझको कितना तड़पाया
फिर भी तेरी हर एक अदा पर प्यार आया ...
आजा आजा अब कैसा शरमाना
धीरे धीरे से दिल को चुराना
धीरे धीरे से मेरी ज़िंदगी में आना
धीरे धीरे से दिल को चुराना ...
तुमसे प्यार हमे है कितना जानेजाना
तुमसे मिलकर तुमको है बताना ...