Hindi Songs
Aaoge Jab Tum Saajana
Title: Aaoge Jab Tum Saajana
Actors: Shahid Kapoor, Kareena Kapoor
Film - Jab We Met (2007)
Lyrics - Irshad Kamil
Singer - Ustad Rashid Khan
Music : Pritam
आओगे जब तुम साजना
आओगे जब तुम साजना
अंगना फूल खिलेगे
बरसेगा सावन, बरसेगा सावन
झूम झूम के
दो दिल ऐसे मिलेंगे
आओगे जब तुम साजना
अंगना फूल खिलेगे
नैना तेरे कजरारे
नैनो पे हम दिल हारे है
अनजाने ही तेरे नैनों ने
वादे किए कई सारे है
साँसों की लय मध्धम चले
तोसे कहे, बरसेगा सावन
बरसेगा सावन झूम झूम के
दो दिल ऐसे मिलेंगे
आओगे जब तुम साजना
अंगना फूल खिलेगे
चंदा को ताकूँ रातों में
है ज़िन्दगी तेरे हाथों में
पलकों पे झिल मिल तारे हैं
आना भरी बरसतो में
सपनो का जहाँ
होगा खिला खिला
बरसेगा सावन, बरसेगा सावन
झूम झूम के
दो दिल ऐसे मिलेंगे