Title: Bahon mein teri masti ke ghere
Movie: Kaala Patthar
Singer: Mohammad Rafi, Lata Mangeshkar
Music: Rajesh Roshan
Lyrics: Sahir Ludhianvi
Actors: Shashi Kapoor, Amitabh Bachchan, Rakhee, Parveen Babi
Year: 1979
बाहों में तेरी, मस्ती के घेरे
सांसों में तेरी, खुशबू के डेरे
मस्ती के घेरों में, खुशबू के डेरे में, हम खोए जाते हैं
ख़्वाबों में जिसको, तनहा जवानी
बरसों से तकती थी, तू वही है
छूने से जिसको, सीने में मेरी
लौ जाग सकती थी, तू वही है
कुछ ख़्वाब मेरे, कुछ ख़्वाब तेरे
यूँ मिलते जाते हैं
दिल खिलते जाते हैं, लब गुन-गुनाते हैं
बाहों में तेरी ...
बिखरा के ज़ुल्फ़ें, झुक जाओ मुझपे
मिलने दो साया, तपते बदन को
मैने हमेशा, तेरी अमानत
समझा है मेरे, जानाज़ तन को
तू साथ मेरे, मैं साथ तेरे
रूहों के रूहों से
जिस्मों के जिस्मों से, सदियों के नाते हैं
बाहों में तेरी ...