Title: Ajeeb Saaneha Mujh Par
Movie: Gaman
Singer: Hariharan
Music: Jaidev
Lyrics: Shahryar
Actors: Smita Patil, Farooq Sheikh
Year: 1978
अजीब सानेहा मुझ पर गुज़र गया यारो
मैं अपने साये से कल रात डर गया यारो
हर एक नक़्श तमन्ना का हो गया धुंधला
हर एक ज़ख़्म मेरे दिल का भर गया यारो
भटक रही थी जो कश्ती वो ग़क़र्-ए-आब हुई
चढ़ा हुआ था जो दरिया उतर गया यारो
वो कौन था वो कहाँ का था क्या हुआ था उसे
सुना है आज कोई शख़्स मर गया यारो