Hindi Songs
Ab to hai tumase har Kushi apani
Title: Ab to hai tumase har Kushi apani
Movie: Abhimaan
Singer: Lata Mangeshkar
Music : S D Burman
Lyrics: Majrooh Sultanpuri
Actors: Bindu, Amitabh Bachchan, Asrani, Jaya Bhaduri
Year: 1973
अब तो है तुमसे हर ख़ुशी अपनी
तुमपे मरना है ज़िंदगी अपनी
हो हो अब तो है तुमसे हर ख़ुशी अपनी
जब हो गया तुमपे ये दिल दीवाना
फिर चाहे जो भी कहे हमको ज़माना
कोई बनाये बातें चाहे अब जितनी
हो हो अब तो है तुमसे हर ख़ुशी अपनी
तुमपे मरना है ज़िंदगी अपनी
हो हो अब तो है तुमसे हर ख़ुशी अपनी
तेरे प्यार में बदनाम दूर दूर हो गये
तेरे साथ हम भी सजन मशहूर हो गये
देखो कहाँ ले जाये, बेखुदी अपनी
हो हो अब तो है तुमसे हर ख़ुशी अपनी
तुमपे मरना है ज़िंदगी अपनी
हो हो अब तो है तुमसे हर ख़ुशी अपनी