Hindi Songs
Aainaa dekh ke
Title: aainaa dekh ke ... jab saamane tum aa jaate ho
Film: Dil Kahin Hosh Kahin (Non-Film)
Music : Aadesh Srivastava
Lyrics: Nida Fazli
Singers: Jagjit Singh, Asha Bhosle
आईना देख के बोले ये संवरने वाले
अब तो बेमौत मरेंगे मेरे मरने वाले
देख के तुमको होश में आना भूल गए
याद रहे तुम और ज़माना भूल गए
जब सामने तुम आ जाते हो क्या जानिये क्या हो जाता है
कुछ मिल जाता है कुछ खो जाता है क्या जानिये क्या हो जाता है
चाहा था ये कहेंगे सोचा था सोचा था वो कहेंगे
आए वो सामने तो कुछ भी ना कह सके
बस देखा किये उन्हें हम
देख कर तुझको यकीं होता है कोई इतना भी हसीं होता है
देख पाते हैं कहां हम तुमको दिल कहीं होश कहीं होता है
जब सामने तुम ...
आ कर चले न जाना ऐसे नहीं सताना
दे कर हँसी लबों को आँखों को मत रुलाना
देना न बेकरारी दिल का करार बनके
यादों में खो न जाना तुम इंतज़ार बन के
इंतज़ार बन के
भूल कर तुमको न जी पाएंगे
साथ तुम होगी जहां जाएंगे
हम कोई वक़्त नहीं हैं हमदम
जब बुलाओगे चले आएंगे
जब सामने तुम ...