Hindi Songs
Yeh Wadiyan Yeh Fizaayein
Title: Yeh Wadiyan Yeh Fizaayein
Movie: Aaj Aur Kal
Singer: Mohammad Rafi
Music: Ravi
Lyrics: Sahir Ludhianvi
Actors: Ashok Kumar, Nanda, Sunil Dutt, Tanuja
Year: 1963
ये वादियाँ ये फ़िज़ाएं बुला रही हैं तुम्हे - २
खामोशियों की सदाएं बुला रही हैं तुम्हे
ये वादियाँ ये फ़िज़ाएँ बुला रही हैं तुम्हे
तरस रहे हे जवां फुल होठ छु ने को - २
मचल मचल के हवाएं बुला रही हैं तुम्हे
खामोशियों की सदाएँ बुला रही हैं तुम्हे
तुमहारी ज़ुल्फों से खुशबू की भीख लेने को - २
झुकी झुकी सी घटाएं बुला रही हैं तुम्हे
खामोशियों की सदाएँ बुला रही हैं तुम्हे
हसीं चम्पाई पैरों को जबसे देखा है - २
नदी की मस्त अदाएं बुला रही हैं तुम्हे
खामोशियों की सदाएँ बुला रही हैं तुम्हे
मेरा कहा ना सुनो दिल की बात तो सुनलो - २
हर एक दिल की दुआएँ बुला रही हैं तुम्हे
खामोशियों की सदाएं बुला रही हैं तुम्हे
ये वादियाँ ये फ़िज़ाएँ बुला रही हैं तुम्हे ...