Hindi Songs
Chitthi na koi sandesh
Our Tributes to Gazal Maestro JagjitSinh. You will live in our hearts forever ...
Title: Chitthi na koi sandesh
Lyrics: Anand Bakshi
Singer: Jagjit Singh
Music: Uttam Singh
Movie: Dushman
Year: 1998
चिठ्ठी ना कोई संदेस जाने वो कौन सा देश
जहाँ तुम चले गए
इस दिल पे लगा के ठेंस जाने वो कौन सा देश
जहाँ तुम चले गए
अब यादों के कांटे , इस दिल में चुभते हैं
ना दर्द ठाहराता हैं , ना आंसू रुकते हैं
तुम्हें ढूंढ रहा है प्यार , हम कैसे करे इकरार के हां तुम चले गए
एक आह भरी होगी , हम ने ना सुनी होगी
जाते जाते तुम ने आवाज तो दी होगी
हर वक्त यही है गम उस वक़्त कहा थे हम कहा तुम चले गए
हर चीज पे अश्कों से लिखा हैं तुम्हारा नाम
ये रस्ते घर गलियाँ , तुम्हें कर ना सके सलाम
हाय दिल में रह गयी बात जल्दी से छुडाकर हाथ कहाँ तुम चले गए